नोएडा, अप्रैल 28 -- आवंटियों को 100 वर्ग मीटर जमीन दिए गए अगले माह तक बूथ बनाने का काम शुरू होगा ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी के सेक्टर-18, 20 और 22डी में दूध और सब्जी के बूथ लगाए जाएंगे। इसके लिए 100 वर्ग मीटर के भूखंडों का आवंटन किया गया। अगले महीने तक यहां बूथ बनाने का काम शुरू हो जाएगा। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना सिटी के सेक्टर-18, 20 और 22डी सबसे बड़े आवासीय सेक्टर हैं। इन सेक्टरों में कुल 52 ब्लॉक हैं। इनमें 48 ब्लॉक में सड़क, पानी और सीवर समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित हो चुकी हैं। यहां 100 वर्गमीटर में दूध और सब्जी के बूथ बनाने के लिए मदर डेयरी और दूसरी दुग्ध कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए हैं। आवंटियों ने करीब एक माह में यहां बूथ शुरू करने का प्लान दिया है। यह बू...