मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।विधानसभा चुनाव में इस बार जदयू एक सीट राजद के कब्जे से मुक्त कराते हुए तीन सीटों पर जीत करायी है, वहीं राजद केवल मधेपुरा सीट ही बचा पायी। 2020 के चुनाव में जिले के चार विधानसभा सीटों में से दो सीट मधेपुरा और सिंहेश्वर राजद के पाले में गया था। जबकि आलमनगर और बिहारीगंज सीट पर जदयू ने कब्जा जमाया था। इस बार चुनाव में जदयू ने आलमनगर, बिहारीगंज और सिंहेश्वर विधानसभा सीट पर कब्जा जमा लिया। वहीं मधेपुरा सीट राजद ने फिर से जीत लिया। मतगणना के बाद घोषित किए गए चुनाव परिणाम में आलमनगर से जदयू के नरेन्द्र नारायण यादव सबसे अधिक 55728 वोट से जीत दर्ज कराते हुए सातवीं बार अपनी विजय रथ की तेज रफ्तार बनाए रखा। जबकि बिहारीगंज सीट से जदयू के निरंजन कुमार मेहता तीसरी बार जीत दर्ज करायी। इस सीट से इस बार न...