सोनभद्र, जुलाई 18 -- सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में की गई। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डिलेवरी की संख्या में कमी पाए जाने पर नगवां, चोपन, चतरा के केंद्र के प्रभारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डिप्टी सीएमओ, खंड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत निर्धारित ब्लाक तहसील में ही निवास करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, सीएमओ डा.अश्वनी कुमार, डीपीओ विनीत कुमार सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...