आगरा, अगस्त 11 -- बाबा संत शिरोमणि श्री श्री 1008 बाबा दुर्लभ नाथ सेवा समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बाबा की जन्म जयंती तीन सितंबर को होने वाली शोभायात्रा के लिए नयी कार्यकारणी व संयोजक की घोषणा को लेकर हुई। कार्यक्रम संयोजक हेमंत सिंह चलनी वाले और सह संयोजक संजय घुते को बनाया गया। अध्यक्ष पद पर पुनः शिवकुमार राजौरा को मनोनीत किया गया। उपाध्यक्ष पद पर शिब्बे भाई, सुंदर बुटौलिया, राजकुमार आसिवाल, गोपाल बसवाले, महामंत्री पद पर सुमित घुते, संजय घूते, चंद्रपाल राजौरा, लक्ष्मीचंद्र राजौरा, जीतू बागड़ी, मंत्री पद पर सुरेश पलवार, देवीराम खितौलिया, मुलकराज पलवार, तीर्थराज मलहोत्रा व मीडिया प्रभारी पद पर संतोष पलवार तथा सह मीडिया प्रभारी के पद पर सुभाष राजौरा, कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मन आसीवाल, सह कोषाध्यक्ष पद पर राकेश राजौरा को चुना गया। अध्...