औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- जीविका से जुड़े सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ताओं को पिछले तीन वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। इससे इनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। संघ की जिलाध्यक्ष कलावती देवी, सदस्य बबीता देवी, रिंकी कुमारी, कुसुम देवी, प्रियंका कुमारी, सुभांति कुमारी, सोनी कुमारी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बताया कि औरंगाबाद जिले में 54 सामाजिक अंकेक्षण कार्यकर्ता कार्यरत हैं। इन कार्यकर्ताओं ने मनरेगा, पीडीएस, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सहित कई योजनाओं का अंकेक्षण किया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार की ओर से अब तक निर्धारित मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। विभागीय अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया गया, तो ...