गाजीपुर, अप्रैल 20 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस टीम पर हमला कर आरक्षी अनिल सिंह को घायल करने के मामले में तीन साल से फरार 25 हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी मामले में आरोपी पर न्यायालय से गैर जमानती वांरट भी जारी किया गया था। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से तलाश का रही थी। भैदपुर पांडेय मोड़ थाना जमानियां निवासी लखेंद्र उर्फ लखींद्रर पुत्र बोतल तीन साल पहले आरक्षी अनिल सिंह पर हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस तबसे इस शातिर के पीछे लगी थी। लेकिन सफलता नहीं पाई थी। मामले में इसके उपर गैर जमानती वारंट भी कोर्ट की ओर से जारी किया गया था। पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा था। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि देवाबैरनपुर ढढ़नी मोड़ के...