प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 16 -- प्रतापगढ़। पॉक्सो अधिनियम की विशेष अदालत की न्यायाधीश पारुल वर्मा की कोर्ट ने पॉक्सो अधिनयम में फरार चल रहे रायबरेली के सिरसिरा गांव के आरोपी अमरेस सरोज की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के समय राज्य की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी देवेश चंद्र त्रिपाठी ने दलीलों से बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में सांगीपुर थाना में केस दर्ज हुआ है। मुख्य आरोपियों का सहयोगी पुलिस ने आरोपी को बताया है। कोर्ट ने एडीजीसी की दलीलों को सुनकर आरोपी का आवेदन निरस्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...