मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। तीन साल तक लीव इन में रहकर शादी की। पति-पत्नी की तरह संबंध बनाया। अब उसे ठुकरा रहा है। बीआरएबीयू में मनोविज्ञान से एमफिल कर रही छात्रा ने क्लास साथी पर आरोप लगाते हुए काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर कराई है। मीनापुर इलाके की एमफिल के छात्र विक्रांत कुमार उर्फ बोलबम कुमार को नामजद आरोपित बनाया है। छात्रा ने पुलिस को बताया है कि वह आरोपित के गांव तक गई लेकिन उसे आरोपित के परिवार वालों ने भी अपनाने से इंकार कर दिया। अब धमकी दी जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया जाएगा। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...