झांसी, नवम्बर 17 -- मुकेश मिश्रा झांसी। भले ही पुलिस खुद को बहुत सक्रिय और सजग रहने का दावा करती रही हो पर हर बार वाहन चोर पुलिस पर भारी पड़े हैं। एक खास और चौकाने वाली बात ये भी है कि झांसी में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश के गिरोह हर बार सक्रिय रहते हैं। झांसी से मध्य प्रदेश तक पहुंचने के लिए करीब 26 एंट्री और एग्जिट प्वाईंट है। अधिकांश इन सीमाओं पर कोई भी चैकिंग नहीं होती है। लोग बे धड़क निकल जाते हैं। ऐसे में चोरी के वाहनों को खपाने के लिए झांसी को इन दूसरे प्रदेश की समीओं का बहुत बड़ा सुलभ सहारा मिल जाता है। इस मामले में पुलिस खुद ये मानती है कि दूसरे प्रदेश में एंट्री होने के बाद वे अक्सर कार्रवाई के तमाम कागजी प्रकि्रया मे उलझ जाते हैं। इसका सीधा फायदा चोरों को मिलता है। पुलिस ने चोरियों को रोकने के लिए अब कैमरों के अलावा लोकल स्तर पर अप...