प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। सड़क चौड़ीकरण योजना के अंतर्गत प्रयागराज की दो महत्वपूर्ण सड़कों को शामिल किया गया है। पिछले तीन वर्षों से प्रयास के बाद अब करछना के भीरपुर-भगनपुर मार्ग को चौड़ा करने का रास्ता साफ हो गया है। 13 किमी लंबाई की इस सड़क को चौड़ा करने के प्रस्ताव को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। दस दिनों के भीतर शासन से इसका बजट भी जारी कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड की ओर से इस वित्तीय वर्ष की परियोजनाओं में भीरपुर-भगनपुर मार्ग को तीन मीटर से बढ़ाकर छह मीटर करने का प्रस्ताव लखनऊ मुख्यालय भेजा गया था। जिस पर पीडब्ल्यूडी की वित्तीय समिति ने सात दिन पहले इसके लिए 23.07 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी। इसी तरह कोरांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली देवघाट-बड़ोखर-टुड़ियार मार्ग को भी तीन से बढ़ाकर छह मीटर चौड़ा किया जाना है। यह ...