अल्मोड़ा, मई 18 -- ब्लॉक कार्यालय के सभागार में समूह उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ाने को विभिन्न रेखीय विभागों, समूहों की बैठक हुई। बैठक में लघु उद्यमियों ने आवेदन के बाद भी समय पर पॉलीहाउस नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। बीडीओ ममता कार्की की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसडीएम सुनील कुमार राज ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। दिनेश मनराल, कमला देवी व खष्टी अधिकारी आदि लोगों ने नाराजगी व्यक्त कर कहा कि लोगों ने 2022-23 में पॉली हाउस के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें तीन साल बाद भी पॉली हाउस नहीं मिल पाए हैं l लोगों ने बंदरों और सुंअरों के आतंक की समस्या भी उठाई। तारवाड़ के लिए फेंसिंग आदि की मांग भी की। अधिकारियों और जनता के बीच संवाद में विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी, नियम और शर्तो...