मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तीन साल पुराने मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मादापुर निवासी देवेंद्र साह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे उसके घर से दबिश देकर दबोचा। सदर थाना पुलिस के अनुसार, देवेन्द्र साह के खिलाफ पूर्व से मामला दर्ज था। इसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था। न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...