आगरा, मई 4 -- अहमदाबाद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया महमूद पठान उर्फ लाला बिहारी तीन वर्ष पूर्व भरगैन आया था। भरगैन के लोग उसे सिर्फ कारोबारी व समाजसेवी के रूप में जानते हैं। महमूद जब भी भरगैन आता तो गरीबों की मदद करता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद भरगैन कस्बा में लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं। भरगैन के लोगों ने बताया कि उसका परिवार चार दशक पूर्व यहां से अहमदाबाद चला गया। उसके नाना अहमदाबाद में रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। उन्हीं के पास रहकर उसने काम करना शुरू कर दिया। भरगैन कस्बा के शीशम थोक मोहल्ला में उसका घर आज भी है। महमूद पठान जब भी भरगैन आता तो गरीब परिवारों की मदद करके ही वापस जाता। तीन वर्ष पूर्व भी जब वह भरगैन आया तो उसने गरीबों की मदद की। जिसकी वजह से उसकी छवि लोगों के दिमाग में समाजसेवी के रूप में बन गई। लोगों ने बताया...