बलिया, दिसम्बर 12 -- बलिया, संवाददाता। उभांव थाना क्षेत्र के एकसर पिपरौली बड़ागांव से तीन साल का एक मासूम गुरुवार की दोपहर से लापता है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। दो टीमें बनाकर बच्चे की तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि तीन साल का मोहम्मद फुजैल अहमद बच्चा गुरुवार की दोपहर तक घर पर ही मौजूद था। कुछ ही देर बाद परिजनों ने उसे आसपास कहीं नहीं पाया। अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका। काफी प्रयास पर भी जब वह नहीं मिला तो उसके पिता असलम ने शुक्रवार को उभांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। थानाध्यक्ष संजय शुक्ल ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बच्चे की सुरक्षित बरामदगी के लिए पुल...