प्रयागराज, जनवरी 4 -- प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षा का मूल्यांकन शुरू है। स्नातकोत्तर स्तर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को विश्वविद्यालय से अनुमोदित होना अनिवार्य है। साथ ही, संबंधित विषय में न्यूनतम तीन वर्ष का शिक्षण अनुभव भी आवश्यक शर्त के रूप में तय किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि केवल वही शिक्षक मूल्यांकन कार्य में भाग ले सकेंगे, जिन्होंने पूर्व में गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कराया है। मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित होने के समय शिक्षकों को प्राचार्य द्वारा निर्गत अनुभव प्रमाण-पत्र की मूल प्रति और उसकी छायाप्रति साथ लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...