फरीदाबाद, अप्रैल 16 -- फरीदाबाद। पुलिस ने एक व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। झांसा देकर 6.16 लाख रुपए की ठगी की गई। साइबर थाना एनआईटी ने मामले में जयपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शिकायतकर्ता को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर निवेश के झूठे टिप्स दिए गए। विश्वास में आकर उसने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 6,16,001 रुपए भेजे, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। साइबर थाना एनआईटी ने जयपुर से आरोपी सुरेश, विजय परसोया और विजय शांतव को गिरफ्तार किया है। पता चला कि सुरेश ने अपना बैंक खाता विजय शांतव को दिया था, जिसने उसे विजय परसोया को सौंपा और फिर वह खाता ठगों के काम आया। सुरेश के खाते में ठगी से जुड़े 2 लाख रुपए आए थे। सभी आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड ...