अलीगढ़, जून 3 -- फोटो... बर्ड फ्लू की सूचना के बाद से बंद किया गया था पर्यटकों की एंट्री पर पूरी तरह से लगाई गई रोक राहत होने पर डीएफओ ने शेखा झील खोलने के दिए निर्देश खुलने के साथ कराई जाएगी झील की सफाई टूटी बेंचों को मौके से हटाया जाएगा, झाड़ी की छतरी होगी ठीक 24482 पर्यटक आए हैं अब तक 21737 पर्यटक आए वर्ष 2023-24 में अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में बर्ड फ्लू से बाघिन की मौत के बाद से अलीगढ़ की शेखा झील पर ताला डाल दिया गया था। पर्यटकों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई। जिसके बाद पक्षी स्थलों को सेनेटाइज किया गया। अब बर्ड फ्लू खतरा टल चुका है। डीएफओ ने शेखा झील को खोलने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने बीते दिनो सभी अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। सभी को निर्देशित किया कि प्र...