चाईबासा, जनवरी 15 -- चाईबासा, संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र का तीन सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा बुधवार को पोस्टमार्टम किया गया है। मेडिकल टीम में डॉ. बी मरांडी, डॉ. दीपक कुमार सिन्हा और डॉ. चंदन रवि शामिल थे। मेडिकल टीम ने मृतक के बेसरा को सुरक्षित रख लिया है। मेडिकल टीम ने बताया कि बेसरा को जांच के लिए रांची भेजा जाएगा। विगित हो कि झींकपानी थाना अंतर्गत कैलेंडे गांव के पास स्थित इंजीनियर कॉलेज के छात्र 20 वर्षीय विक्रम टूडू की मंगलवार को मौत हो गई थी। मृतक धनबाद के निरसा का करने वाला था और इंजीनियर कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। जानकारी के अनुसार मंगलवार को युवा दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें मृतक 1000 मीट मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वह दौड़ने के दौरान अचानक ...