पीलीभीत, मई 31 -- बिलंसडा में सांड़ से टकरा कर बाइक सवार दूधिए की मौत पर संवेनशील हुए डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सीडीओ, सीवीओ और बीडीओ से जवाब तलब किया है। आवारा पशुओं को संरक्षित करने और आगामी दिनों में कार्ययोजना को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। दरअसल बीते दिवस गुरुवार को बिलसंडा के मुडगवां निवासी दूधिया अवधेश राठौर पुत्र इतवारी लाल पड़ोस के गांव तनाया में एक शादी समारोह में अपने चचेरे भाई वीरपाल के साथ गया था। बाइक से वापस लौटते वक्त रास्ते में देव स्थल के पास खेतों से निकल कर भागे सांड़ के चलते बाइक पशुओं से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि रास्ते में ही बाइक चकनाचूर सी हो गई। इसके बाद मौके पर ही अवधेश की मौत हो गई। जानकारी जब परिजनों को पहुंची तो कोहराम मच गया। पता लगाएंगे कितने ईमानदार प्रयास हुए गोंवश और आवारा पशुओं को लेकर संजीदा डीएम...