लखीमपुरखीरी, मई 17 -- बिजुआ, संवाददाता। ब्लाक सभागार में भजपा मण्डल बिजुआ की बैठक आयोजित की गई। जिला उपाध्यक्ष विनोद वर्मा, जिला मंत्री मण्डल प्रवासी रामआसरे कनौजिया मौजूद रहे। बिजुआ के भाजपा मंडल अध्य्क्ष धीरेंद्र सिंह की अगुआई में हुई बैठक तीन सत्रों में पूर्ण हुई। इसमे मंडल पर पदाधिकारियो के चयन पर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर अवस्थी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हरिहर सिंह, जिला सहसंयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अनूप मिश्रा, जिला मंत्री महिला मोर्चा गंगा देवी, राजवीर राज आदि रहे। संचालन मण्डल उपाध्यक्ष आदित्य मोहन शुक्ला ने किया। आईटी संयोजक व सोशल मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...