हाथरस, मई 19 -- - आगरा रोड नगला भुस व सिकंदराराऊ रोड कैलोरा चौराहा पर बाइकों की हुई भिड़ंत - तीनों सड़क हादसों में घायल हुए सात लोगों को उपचार के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरस। तीन सड़क हादसों में साल महिला पुरुष घायल हो गए। हादसे के बाद सभी को जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए। जिसके बाद कई घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल ले गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन के कैलोरा चौराहा के निकट बाइकों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। यहां पर हुए हादसे में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव पापरी निवासी यतेंद्र पुत्र केशवदेव, यशोदा पत्नी यतेंद्र और सोमवती पत्नी केशवदेव घायल हो गए। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरा हादसा आगरा रोड नगला भुस के निकट हुआ। जिसमें चंदपा क्षेत्र के रहने ...