गाजीपुर, मई 2 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन सगी बहने एक साथ गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुट गई है। संदिग्ध मोबाइल नंम्बरों के जरिए भी तीनों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गायब तीनों सगी बहनों को तलाशने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाईं गई है। पीड़ित पिता के मुताबिक सगी बहनों में से सबसे बडी की शादी बिहार के एक गांव में तय है,जो इसी माह आठ तारीख को निर्धारित है। इस तरह से एक साथ रहस्यमय परिस्थितियों में इन तीनों के गायब होने से परिजनों ही नहीं पुलिस प्रशासन की भी चिंता बढा दी है। पुलिस उपाधीक्षक रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि गायब तीनों सगी बहनों को तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...