रुडकी, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर के भोपा से लोडर में लादकर मंगलौर लाए जा रहे तीन संरक्षित पशुओं को पुलिस ने लोडर से बरामद किया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वाहन को सीज कर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि एक लोडर से तीन संरक्षित पशु बरामद हुए हैं। चालक शेर अली निवासी इस्लामनगर मंगलौर को गिरफ्तार किया गया है। लोडर को सीज कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...