मुजफ्फर नगर, अगस्त 11 -- धमात गंगनहर पटरी से पुलिस ने हरियाणा के तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात पुलिस ने धमात गंगनहर से उत्तराखंड वाले मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। भोपा गंगनहर की ओर से एक बाइक पर तीन युवक बैठे हुए दिखाई दिए। पुलिस ने तीनों संदिग्ध को रोककर तलाशी ली, तो उनके कब्जें स चाकू, लोहे की राड व एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों दीपक पुत्र कृष्ण, करण पुत्र पप्पू, निर्मत पुत्र इन्द्र निवासी शिवनगर थाना किला, पानीपत हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...