वाराणसी, जून 27 -- हनुमान मंदिर से पीतल का घंटा चोरी लोहता। कोरौती गांव में गुरुवार रात चोर हनुमान मंदिर एवं डीह बाबा मंदिर का पीतल का घंटा चुरा ले गए। शुक्रवार सुबह छह बजे मंदिर के पुजारी जब पूजा करने गए तो घटना की जानकारी हुई। प्रधान रवींद्र सिंह ने लोहता थाने पर सूचना दी। पेट्रोल पंप की जमीन के विवाद में मारपीट मिर्जामुराद। गुड़िया गांव स्थित हाईवे किनारे प्रस्तावित पेट्रोल पंप के लिए हुई बाउंड्री वॉल तोड़ने और मारपीट के मामले में मिर्जामुराद पुलिस ने केस दर्ज किया है। शर्मिला देवी ने बताया कि पेट्रोल पंप के लिए जमीन लीज पर लेकर बाउंड्री करवाई थीं। गुरुवार को विपक्षी हरिश्चंद्र और उनके परिजन बाउंड्री तोड़ते हुए मारपीट करने लगे। जातिसूचक गाली दी। बुधवार रात उनके मुंशी के साथ भी अभद्रता की गई। हरिश्चंद्र इस प्रकार से कई बार विवाद कर चुका ...