सुपौल, अप्रैल 25 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल नर्मिली में कार्यरत तीन शक्षिकों का ई-शक्षिा कोष पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का मामला सामने आया है। शक्षिकों का फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शक्षिा विभाग ने जांच का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि ई-शक्षिा कोष पर उपस्थिति की समीक्षा के दौरान मिडिल स्कूल नर्मिली के प्रभारी एचएम अरविंद कुमार, सहायक शक्षिक अरुण कुमार झा और सहायक शक्षिकिा कुमारी अर्चना द्वारा फर्जी उपस्थिति बनाने का खुलासा हुआ। इस पर विभाग ने पत्र जारी कर तीनों शक्षिक से स्पष्टीकरण पूछा। विभाग की मानें तो शक्षिको पर आरोप है कि वह सभी ई-शक्षिा कोष पर अपनी फर्जी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे। सेल्फी की जगह पूर्व के फोटो का इस्तेमाल कर इस शक्षिा कोष पर उपस्थिति बनाई जा रही थी। मामला का खुलासा होने के बाद श...