भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता गोराडीह प्रखंड के अगरपुर पंचायत की शिक्षा समिति ने तीन शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया है। इसको लेकर मुखिया और पंचायत सचित ने संयुक्त हस्ताक्षर से कार्यालय आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि इस आशय का पत्र जिला शिक्षा विभाग की डीपीओ (स्थापना) द्वारा 29 सितंबर 2024 को मिला था। इस आलोक में ही 31 जुलाई 2025 को शिक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों को सेवा मुक्त कर दिया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय गोहारियो की शिक्षक बबीता कुमारी एवं नित्यानंद सिंह और प्राथमिक विद्यालय धूरिया के शिक्षक चंद्रजीत कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...