बागेश्वर, जनवरी 21 -- तहसील परिसर में मासिक तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसीलदार निशा रानी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में ग्राम सभा चौरसों से एक शिकायत प्राप्त हुई। इसमें तीन अलग-अलग समस्याएं शामिल थीं। पहली समस्या जंगलों में आग की थी। दूसरी समस्या गांव में पेयजल संकट को लेकर थी, जबकि तीसरी शिकायत मोटर मार्ग से जुड़ी हुई थी। तहसीलदार निशा रानी ने संबंधित तीनों विभागों को मौके पर ही अवगत कराते हुए शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कराई और समस्याओं का त्वरित समाधान कराया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, ऊर्जा निगम के जेई राजेंद्र सिंह बोरा, एडीओ पंचायत कैलाश गिरी, जल संस्थान के जेई नीरज बिष्ट समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...