भदोही, फरवरी 10 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाने की पुलिस ने दो चोरी की घटनाओं में शामिल तीन वांछितों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की 19 पीतल की टोटियां, भैंस, बिक्री के आठ हजार रुपये बरामद किए गए। गत माह 31 जनवरी को श्याम सिंह राजपूत ने तहरीर देकर 23 एवं 24 जनवरी की रात चोरी करने की बात कही थी। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। इसी तरह 30 जनवरी को रामधारी पाल निवासी भैदपुर चीनी मिल रोड जानवर चोरी होने की सूचना दिया था। प्रभारी निरीक्षक औराई अंजनी राय ने बताया कि तीन चोरों शनि यादव निवासी देवनाथपुर, ज्ञानपुर, अंकित यादव निवासी सुंदरवन, ज्ञानपुर तथा धीरज उर्फ ढुलढुल निवासी बैराखास थाना ज्ञानपुर को संवरा गेट से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से चोरी की 18 पीस पीतल की टोटियां, भैंस चोरी के बिक्री का आठ हजार रुपये बरामद...