सहारनपुर, सितम्बर 22 -- थाना गागलहेड़ी पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर तीन घटनाओं का खुलासा किया है। उनसे चोरी का सामान भी बरामद किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सोमवार को थाना गागलहेड़ी पुलिस ने तिवाया रोड से नीरज निवासी खेड़ा पुंडीर, विजयपाल और नाथीराम निवासी बढेड़ी थाना फतेहपुर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो सोलर प्लेट, दो मोबाइल फोन, जेवरात और 2195 रुपये की नगदी बरामद की। पूछताछ में पुलिस को बताया कि बरामद मोबाइल फोन और झुमकी की जोड़ी उन्होंने 20 अगस्त की रात ग्राम संभलहेड़ी में एक मकान से चोरी किए थे। सात अगस्त की रात ग्राम पाली के जंगल में बने आरोग्य केंद्र से सोलर ऊर्जा की दो प्लेट चोरी की थी। 18 सितंबर की रात उन्होंने गागलहेड़ी में एक दुकान के गल्ले से कुछ सिक्के, बीड़ी के ब...