औरंगाबाद, मई 17 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पितम्बरा गांव के दक्षिण केशहर नदी के पास तीन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 2500 लीटर जावा महुआ को भी नष्ट किया गया। मदनपुर अनुमंडल एलटीएफ प्रभारी कन्हाई सिंह ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही शराब निर्माण में शामिल लोग मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों की पहचान कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। इस अभियान में थाना के अन्य पुलिस जवान भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...