लखीसराय, नवम्बर 26 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन शराब तस्कर एवं तीन शराबी को गिरफ्तार किया। इस दौरान देसी विदेशी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर सहित द्वारा के निकट टाउन थाना क्षेत्र के इंग्लिश मुहल्ला निवासी भरत राम के पुत्र विकास कुमार एवं सुरेंद्र ठाकुर के पुत्र धनराज कुमार को एक साथ तीन लीटर अवैध देसी शराब के साथ बाइक सहित एवं बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया रेलवे पुल के निकट से स्थानीय निवासी स्व केदार राम के पुत्र आयुष कुमार को 12.600 अवैध विदेशी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जबकि बड़हिया बाजार से ही भोजपुर जिला निवासी सोना लाल ...