जहानाबाद, फरवरी 16 -- करपी। निज संवाददाता। स्थानीय थाना मुख्यालय स्थित बाजार से तीन शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब के नशे में तीनों शराबी करपी बाजार में घूम रहे थे। गुप्त सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सचिन कुमार ने पुलिस को भेज कर तीनों को हिरासत में ले लिया। करपी थाना में लाने के बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच के क्रम में शराब पीने की पुष्टि होते ही तीनों को हिरासत में न्यायालय भेजा गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि करपी निवासी आदित्य राज, गाजीपुर निवासी रंजन कविराज तथा पटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के न्यू सीआईडी कॉलोनी निवासी राहुल कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...