कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जरीब चौकी चौराहे पर रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले फ्लाईओवर का काम तीन विभागों में मतभेद की वजह से फंस गया है। सेतु निगम को चौराहे पर रेलवे ट्रैक की बाउंड्री से करीब 101 फीट भूमि की जरूरत है लेकिन केडीए और पीडब्ल्यूडी-एनएच खंड ने अपने-अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। इन विभागों का कहना है कि जमीन उनकी नहीं है। सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक एसके सुमन और सहायक अभियंता एसके सागर सोमवार को एसडीएम सदर के दफ्तर पहुंचे लेकिन अभी नतीजा नहीं निकला है। सेतु निगम के अफसरों का कहना है कि काम शुरू कराने के लिए जीटी रोड के किनारे गुरुद्वारे की तरफ करीब 101 फीट जमीन की जरूरत है। इस जमीन को अधिगृहीत करने के लिए केडीए के पास गए तो उन्होंने कहा कि बाउंड्री से 100 फीट तक पीडब्ल्यूडी-एनएच की जमीन है। जबकि पीडब्ल्यूडी ने ...