बागेश्वर, मई 14 -- गरुड़। खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज गरुड़ के तीन छात्र-छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के लिए हो गया है। विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी सतीश चंद्र भट्ट ने बताया कि चयनित खिलाड़ी साक्षी भंडारी, कमलेश सिंह व करन पपोला को प्रतिमाह छात्रवृत्ति के रूप में 1500 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। छात्र-छात्राओं के चयन पर विद्यालय के प्रबंधक विपिन चंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र जोशी, अध्यक्ष जीत सिंह नेगी समेत शिक्षकों व अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...