भदोही, अगस्त 18 -- भदोही, संवाददाता। जिले की यातायात पुलिस की ओर से रविवार को भी वाहनों की जांच पड़ताल की गई। इस दौरान तीन वाहनों को सीज करने के साथ ही 62 वाहनों का चालान किया गया। जिसमें 55 दो पहिया एवं सात चार पहिया गाड़ियां थीं। जिला यातायात प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि अफसरों के आदेश पर सावन माह की शुरूआत के साथ ही लगातार वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है। ताकि हादसों में कमी आ सके। साथ ही लोग नियमों का पालन भी करें। यातायात नियमों की अनदेखी के कारण आए दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है। खासकर युवाओं एवं किशोरों की संख्या ज्यादा होती है। बताया कि रविवार को भी जीटी रोड के साथ ही जिले के सभी प्रमुख बाजारों, मार्गों पर वाहनों की जांच किया गया। कागजात सही न मिलने पर तीन वाहनों को सीज कर दिया गया। जबकि 55 दो पहिया एवं सात चार पहिया गा...