नोएडा, दिसम्बर 6 -- ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की एक बाइक, दो ई-रिक्शा और तीन चाकू बरामद हुए। आरोपियों की पहचान शाहरुख निवासी दादरी, राजेश उर्फ मुर्गा निवासी ग्राम निजामतपुर, थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद और मोहित उर्फ चिंटू निवासी पहाड़गंज अजमेरी गेट दिल्ली के रूप में हुई। शाहरुख पर आठ और मोहित पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले बरामद बाइक और दो ई-रिक्शा हल्दौनी गांव से चोरी किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...