मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। बरौनी-मुजफ्फरपुर हाइवे पर रेपुरा गांव के पास सोमवार की शाम तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मुजफ्फरपुर भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बाइक, ऑटो और पिकअप आपस में टकरा गए। इसमें बाइक सवार और ऑटो पर सवार यात्री घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...