उन्नाव, जुलाई 3 -- फतेहपुर चौरासी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मार्ग स्थित पीटीसी के निकट गुरुवार दोपहर ओवरटेक करने के दौरान तीन वाहन आपस में टकरा गए। मिनी बस, पिकअप और तेज रफ्तार ट्रक की आपस में टक्कर से करीब 24 अधिक लोग घायल हो गए। इनको फतेहपुर चौरासी और सफीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सफीपुर से 15 और फतेहपुर चौरासी से दो लोगों को रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि बस और लोडर पलटने से कुछ यात्री बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हरदोई-उन्नाव मार्ग पर चलने वाली एक बस गुरुवार दोपहर उन्नाव आ रही थी। काली मिट्टी चौराहे से आगे जैसे ही बस पीटीसी से आगे बढ़ी तो ज्ञान डेयरी के पास सामने से आ रहा एक लोडर और ट्रक से आगे निकलते हुए बस के सामने आ गया। इससे बस और लोडर की आमने-सामन...