भदोही, अप्रैल 8 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। इसके अलावा 15 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया। गोपीगंज थाने के एसआई चंद्रशेखर राय ने वारंटी गबन सिंह निवासी धौरहरा, चील्ह मिर्जापुर को, औराई के एसआई रणजीत सिंह ने वारंटी माता प्रसाद एवं सुभाष यादव निवासी सहसेपुर को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। उधर, गोपीगंज पुलिस ने ककराहीं से दो, बीसा से एक, औराई ने भवनाथपट्टी से पांच, ज्ञानपुर ने भूसौला से एक, उधवामाफी से दो, खरगपुर से दो, चौरी ने निदूर से एक, सुरियावां ने पकरीकला से एक व्यक्ति के साथ ही कुल 15 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...