गढ़वा, नवम्बर 8 -- धुरकी। एसपी के निर्देशानुसार लंबित कांडों व माननीय न्यायालय से निर्गत वारंटियों के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। उस दौरान थाना कांड संख्या 104/23 के तीन सहित कुल पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार वारंटियां में भागीरथी सिंह, हरिवंश सिंह और महेंद्र पासवान के अलावा सुकन परहिया और दिनेश बैठा शामिल हैं। थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि भविष्य में भी वारंटियों व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान लगातार चलाया जाएगा। गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे अपराधियों को अब किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिलेगी। गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...