लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- पसगवां थाना क्षेत्र की बरबर चौकी उप निरीक्षक अरविंद तिवारी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक अरविंद तिवारी ने बताया कि टीम ने ग्राम मड़ैया निवासी अवधेश, महेश और आशाराम पुत्र लक्षिमन को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ अदालत से वारंट जारी था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर तीनों का चालान भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...