जमुई, नवम्बर 29 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि। सिकंदरा थाना की पुलिस ने महादेव सिमरिया गांव से तीन वारेंटी एवं चार शराबी को गिरफ्तार कर जमुई न्यायालय भेज दिया गया। जानकारी देते हुए सिकंदरा थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि महादेव सिमरिया के स्वर्गीय रामाशीष सिंह का पुत्र अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह एवं अमित सिंह को गिरफ्तार कर सिकंदर थाना लाया गया जहां से शुक्रवार को जमुई न्यायालय भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा शराब के नशे में लछुआड़ थाना क्षेत्र के महना गांव के मल्लेश्वरी पासवान का पुत्र विकास पासवान, शेखपुरा जिले के पचना गांव के करू रविदास का पुत्र मनोज दास, सिझौड़ी गांव के कैलाश पंडित का पुत्र राम प्रवेश पंडित एवं सिकंदरा के शंभू हलवाई का पुत्र धर्मेंद्र हलवाई को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है जिसे...