गिरडीह, नवम्बर 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में वर्षों से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। इसमें बहादुरपुर के अशोक रवानी, छेदी रवानी और संतोष साव शामिल है। बताया जाता है कि गिरिडीह कोर्ट के परिवाद वाद संख्या 861/2013 के आरोपी रहे अशोक रवानी और छेदी रवानी एवं बेंगाबाद थाना कांड संख्या 374/2013 के प्राथमिकी अभियुक्त रहे संतोष साव के विरूद्ध कोर्ट से वारंट जारी गया था। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार रात बहादुरपुर गांव में छापा मारकर उक्त तीनों फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...