गिरडीह, अगस्त 30 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने 19 वर्षों से फरार चले रहे जुड़पनियां के पांडु मांझी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। पांडु मांझी वन विभाग के मामले में वांछित अभियुक्त था। वह कई वर्षों से पुलिस की नजरों में फरार चल रहा था। कोर्ट द्वारा उसके विरूद्ध कुर्की का भी आदेश प्राप्त था। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा गिरिडीह एसपी डा. बिमल कुमार के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार की रात समकालीन छापामारी अभियान के तहत अलग अलग जगहों से तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन लोगों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। कोर्ट के निर्देश पर फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस...