सहारनपुर, नवम्बर 29 -- सहारनपुर। सीएम डैश बोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा, कर करेत्तर एवं राजस्व, चकबन्दी तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कमिश्नर डॉ रूपेश कुमार ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सीएम डैशबोर्ड में सर्वोच्च रैकिंग के लिए प्रयास करें। उन्होने सभी अधिकारियों को बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। साथ ही विद्युत बिल संबंधी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में आवेदन लंबित नहीं रहने आदि के निर्देश दिए। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर डॉ रूपेश कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा छात्रवृत्ति संबंधी योजनाओं का निरंतर फालोअप लेने के निर्देश दिए। बाल विकास योजना के तहत मंडल में चिन्हित कुपोषित बच्चों को पोषण प्रदान कर सुपोषित करना सुनिश्चित करें तथा रैंक में सुधार क...