नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्लीवाले इस बार न सिर्फ सामान्य से ज्यादा गर्मी का सामना कर रहे हैं, बल्कि तीन वर्षों में इस बार का अप्रैल भी सबसे ज्यादा प्रदूषित है। अभी तक अप्रैल के 14 दिन में हवा खराब श्रेणी में रही है। इस बीच, बुधवार को भी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में रहा। राजधानी में भौगोलिक और मौसम के कारकों के चलते अक्तूबर से फरवरी के बीच प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहता है। लेकिन, फरवरी के बाद धूप निकलने और हवा की गति तेज होने से प्रदूषण के स्तर में सुधार होता है। आमतौर पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे आने लगता है, लेकिन इस बार अप्रैल में भी लोगों को प्रदूषित हवा में सांस लेनी पड़ रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 224 के ...