बिजनौर, दिसम्बर 9 -- नगर में तीन वर्षीय बच्ची घर की छत पर खेलते हुए अचानक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बा झालू के मोहल्ला पीरजादगान निवासी सविता की शादी ग्राम दयालवाला में हुई थी। दो दिन पूर्व वह अपने पति और बच्चों के साथ मायके आई थी। मंगलवार शाम को भूरी अपने कुछ दोस्तों के साथ घर की छत पर खेल रही थी, तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घबराकर उसे बिजनौर के निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसकी हालत नाजुक बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...