बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम गांव निवासिनी रत्नावती ने तीन वर्षीय नतिनी को अगवा करने को लेकर स्थानीय पुलिस को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय थानाक्षेत्र के पिपरपाती मुस्तहकम गांव निवासिनी रत्नावती ने पुलिस चौकी कुदरहा पर प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी की शादी संत कबीर नगर जिले के धनघटा थानाक्षेत्र के चौरा में हुआ है। ससुराल के लोगों ने उसको दहेज के लिए मारा-पीटा व प्रताड़ित किया जाता था। जिसके कारण लालगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मेरी बेटी के ससुराल पक्ष वालों ने मेरी नतिनी को अगवा कर ले जाने की पहले भी कोशिश कर चुके है। वहीं मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे मेरी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग एक बाइक से आए और घर के सामने खेल रही मेरी ती वर्षीय नतिनी को लेकर जाने ल...