आरा, मई 7 -- जगदीशपुर। निज संवाददाता मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी, जगदीशपुर पश्चिमी में नवनिर्मित तीन वर्ग कक्ष सहित शौचालय का उद्घाटन एसडीएम संजीत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रमेश कुमार पाल, बीडीओ क्रांति कुमार और बीईओ अभिमन्यु कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने सभी अतिथियों को माला एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने की और संचालन जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने किया। मौके पर जिला सचिव उपेन्द्र कुमार सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव, लेखापाल ओमप्रकाश सिंह, जगदीशपुर प्रखंड अध्यक्ष किंग अभिषेक क्षत्रप, पीरो प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ गोरखनाथ सिंह, जगदीशपुर महासचिव चन्द्रदेव कुमार सिंह, शिक्षक नन्दु कुमार, विभु कुमार, सत्ये...